देहरादून : सदन में दिए गए विवादित बयान के बाद घिरे संसदीय कार्य मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल को आज भाजपा ने प्रदेश कार्यालय बुलाया जहां भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भाजपा प्रदेश संगठन मंत्री भी मौजूद रहे। तकरीबन 1 घंटे तक पार्टी ने उनसे उनका पक्ष जाना। वहीं मीडिया से बात करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि यहां कोई पहाड़ी मैदानी नहीं बल्कि सब उत्तराखंडी हैं और प्रदेश में जिस तरह से पहाड़ मैदान को लेकर सोशल मीडिया में पोस्ट किया जा रहा है । उन्होंने सरकार से भी मांग की है कि इस तरह की पोस्ट करने वालों के खिलाफ निगरानी रखी जाए और प्रशासनिक स्तर पर भी कार्रवाई की जाए ।साथ ही संसदीय कार्य मंत्री को हिदायत दी गई है कि वह इस तरह से बयान बाजी करने से बचें ।
Breaking: दुष्प्रचार करने वालों पर होगी कानूनी कार्यवाही : महेंद्र भट्ट
