खंड शिक्षा अधिकारी 20 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार!

हरिद्वार में आज विजिलेंस ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने खंड शिक्षा अधिकारी को 20 हजार रुपये की रिश्वत के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार, सह अभियुक्त मुकेश प्रभारी प्रधानाध्यापक मंगोलपुर ने खंड शिक्षा अधिकारी लिए 20 हजार रूपये रिश्वत की मांग की थी। अभियुक्त खंड शिक्षा अधिकारी, बहादराबाद ब्रज पाल सिंह राठौर ने पीड़ित से पुलिस मॉडर्न स्कूल, 40 बटालियन पीएसी, हरिद्वार की मान्यता का औपबंधिक प्रमाणपत्र( नवीनीकरण प्रमाण पत्र) जारी करने के एवज में 20 हजार रूपये रिश्वत मांगी थी।

शिकायत को गंभीरता से लेते हुए विजिलेंस ने पूरी योजना के तहत जाल बिछाया। जैसे ही खंड शिक्षा अधिकारी ने रिश्वत की रकम स्वीकार की, विजिलेंस टीम ने मौके पर पहुंचकर उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से 20 हजार रुपये की रिश्वत राशि भी बरामद की गई है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को पूछताछ के लिए विजिलेंस कार्यालय ले जाया गया।

ये भी पढ़ें:  अप्रैल में इस तारीख को खुलेंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट ,तिथि घोषित !

शिकायत पर टीम ने आज अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि खंड शिक्षा अधिकारी, बहादराबाद ब्रज पाल सिंह राठौर की पत्नी देहरादून में सीओ हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *