किसान सुखवन्त सिंह आत्महत्या मामले में SSP उधमसिंहनगर समेत 4 कर्मियों को पूछताछ व बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस जारी

SIT ने सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो व परिजनों द्वारा दिए गए बयानों के आधार पर SSP उधमसिंहनगर, 3 उपनिरीक्षक व 1 अपर उपनिरीक्षक को पूछताछ व बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस जारी

मृतक के साथ भूमि धोखाधड़ी के आरोपों के सम्बन्ध में रजिस्ट्रार एवं तहसील कार्यालय और संबंधित बैंकिंग ट्रांजेक्शन रिकॉर्ड प्राप्त करने के लिए विभिन्न बैंकों को भी नोटिस जारी किए गए हैं।

इन संस्थानों से प्राप्त अभिलेखों के आधार पर लेन-देन एवं दस्तावेजों की सत्यता की जांच की जाएगी।

SIT के सदस्य पुलिस अधीक्षक, चंपावत अजय गणपति द्वारा बताया गया कि घटनाक्रम से संबंधित अभिलेखों को कब्जे में लेकर उनका सूक्ष्म परीक्षण किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:  भारतीय परंपराओं में निहित हैं विश्व की समस्याओं का समाधान-गृह मंत्री

SIT की विशेषज्ञ टीम द्वारा टेक्निकल सर्विलांस के माध्यम से कॉल डिटेल, CCTV, डिजिटल साक्ष्य एवं अन्य तकनीकी इनपुट्स का विश्लेषण निरन्तर जारी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *