Breaking: डीजीपी के निर्देश पर आईटीआई गैंग पर गैंगस्टर की कार्यवाही , 11 गिरफ्तार

 

नैनीताल | हल्द्वानी शहर में नई नई पनप रही आईटीआई गैंग पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। बृहस्पतिवार को पुलिस ने शहर के अलग-अलग हिस्सों में आईटीआई गैंग के लीडर अंकित जायसवाल समेत 11 गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया। सभी को कोर्ट को पेश किया गया। वहां से सभी को जेल भेज दिया गया।

कुछ दिन पहले सूबे के पुलिस मुखिया अभिनव कुमार शहर दौरे पर आए थे। तब उन्होंने कहा कि प्रदेश को अपराधियों की शरण स्थली नहीं बनने दिया जाएगा। शहर की पुलिस इसी राह पर चलने लगी है। सोमवार को पुलिस ने आईटीआई गैंग के दीपक पंचपाल को गिरफ्तार किया था। बृहस्पतिवार को पुलिस ने आईटीआई गैंग को पकड़ने के लिए अभियान चलाया। सर्विलांस और मुखबिरों की मदद से पुलिस ने गैंग लीडर अंकित जायसवाल समेत 11 को गिरफ्तार किया। सभी आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के दो से तीन के मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस ने दबिश देकर गैंग लीडर अंकित जायसवाल को काठगोदाम क्षेत्र की चुंगी से पकड़ा। इसके अलावा सभी आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद आरोपियों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

ये भी पढ़ें:  अप्रैल में इस तारीख को खुलेंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट ,तिथि घोषित !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *