देहरादून | बीते दो दिनों से उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है । कई जगहों पर बारिश व बर्फबारी देखने को मिल रही है । ऐसे में खराब मौसम के चलते आज जनपद चमोली में हिमस्खलन हो गया जिसकी चपेट में 57 मजदूरों के दबने की सूचना मिली।हालांकि आधे मजदूरों को रेस्क्यू कर लिया गया है तो वहीं अभी भी 25 के करीब मजदूर फंसे हुए हैं जिनको निकालना जिला प्रशासन ,सेना के जवानों के लिए चुनौती बन हुआ है वहीं अब ये चुनौती और ज्यादा बढ़ सकती है क्योंकि उत्तराखंड में मौसम विभाग ने आज रात के लिए रेड अलर्ट जारी किया है । मौसम विभाग के मुताबिक आज रात में 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में अच्छी खासी बर्फबारी की संभावना है । खास कर चमोली ,रुद्रप्रयाग, बागेश्वर ,पिथौरागढ़ ,उत्तरकाशी में बर्फबारी हो सकती है ।इसके साथ ही पहाड़ के कई क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है ।मौसम विभाग की माने तो कल सुबह 10 बजे के बाद प्रदेश में मौसम ठीक हो सकता है ।