उत्तराखंड में इन दिनों पहाड़ और मैदान के विवाद ने तूल पकड़ लिया है। जगह-जगह पर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को लेकर लोगों में नाराजगी देखी जा रही है। विधानसभा में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के द्वारा दिए गए एक वक्तव्य के दौरान टिप्पणी पर लोगों ने कड़ी आपत्ति जताई है। मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस और तमाम स्थानीय लोग मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ मुखर हो गए हैं। हालांकि अब तमाम लोग इस विवाद को समाप्त करने की जनता से अपील कर रहे हैं और इस मामले को और अधिक तूल न देकर समाप्त करने की बात कह रहे हैं। इस मामले में जूना अखाड़ा जीवनदीप पीठाधीश्वर रुड़की के वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरी ने भी अपील की सभी लोग एक देश के निवासी हैं और जो जिस राज्य में है जहां पर भी है वह वही का निवासी माना जाए एक दूसरे के बीच में वैमनस्व जैसी स्थिति नहीं होनी चाहिए।