देहरादून | देहरादून में उत्तराखंड क्रांति दल ने तांडव रैली निकाली।मूल निवास 1950 लागू करने, सशक्त भू कानून, गैरसैण को स्थाई राजधानी बनाने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में यूकेडी कार्यकर्ता परेड ग्राउंड में एकत्र होकर मुख्यमंत्री आवास कूच के लिए निकले। यूकेडी का कहना है कि पिछले 24 वर्षों में उत्तराखंड की जनता ने भर भर घर केंद्रीय पार्टियों को वोट दिए पर कोई भी पार्टी उत्तराखंड के मूल मुद्दों को हल नहीं कर पाई है। जनता आज भी सशक्त भू कानून, मूल निवास और स्थाई राजधानी गैरसैंण के लिए लड़ रही है। उत्तराखंड में मूल निवासी ही धीरे-धीरे अल्पसंख्यक होते जा रहे हैं, उत्तराखंड के लोगों की जमीन सुरक्षित नहीं है, धामी सरकार ucc के माध्यम से उत्तराखंड की सनातन संस्कृति को खत्म करना चाहती है, उत्तराखंड से भ्रष्टाचार खत्म होना चाहिए, पहाड़ओं से पलायन रुकना चाहिए। यूकेडी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में हाथों में झंडा बैनर लिए ढोल दमाऊ की धुन नाचते गाते मुख्यमंत्री आवास कूच के लिए हाथी बड़कला पहुंचे जहां पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर प्रदर्शनकारियों को रोक दिया। इसमें बाद यूकेडी कार्यकताओं और पुलिस ने झड़प देखने को भी मिली ओर रोके जाने से नाराज ukd के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बैठकर धरना दिया।