देहरादून : हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत के बाद उत्तराखंड में भी पार्टी के नेताओं व कार्यताओं में भरपूर जोश देखने को मिल रहा है । कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज हरियाणा में बहुमत की सरकार बनने की खुशी में जश्न मनाया । मंत्री ने तमाम कार्यकर्ताओं संग मिलकर आतिशबाजी की ओर सबका मुंह मीठा किया ।इस मौके पर उन्होंने कहा कि ये जीत उन लोगों के लिए आईना है जो ये कहते थे कि मोदी मैजिक खत्म हो गया है। उन्होंने कहा कि मोदी मैजिक आज भी बरकरार है यही कारण है कि अब पूर्ण बहुमत की सरकार हरियाणा में बनी है । मंत्री ने कहा इस जीत में RSS के कार्यकर्ताओं की बड़ी भूमिका है क्योंकि 6000 से अधिक बैठकें संघ ने वहां की ।इसके साथ साथ मै प्रधानमंत्री , जेपी नड्डा ,अमित शाह और मुख्यमंत्री धामी को आभार व्यक्त करता हूं ।
