दिल्ली में सीएम धामी का प्रचार अभियान जारी, बोले- लुटेरों और भ्रष्टाचारियों की सरकार को उखाड़ फेंकेगी जनता

दिल्ली/देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, दिल्ली के विधानसभा क्षेत्र पालम से भाजपा प्रत्याशी कुलदीप सोलंकी के पक्ष में आयोजित रोड-शो में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने उनका स्वागत किया। जगह-जगह लोग उनके स्वागत में हाथ हिलाते नजर आए। जिस सड़क से भी सीएम धामी का रोड निकला वहां सीएम धामी से मिलने के लिए लोगों में उत्साह नजर आया।

सीएम धामी ने कहा कि दिल्ली की जनता ने इन चुनाव में केजरीवाल सरकार को जड़ से उखाड़ने का पूरा मन बना लिया है। केजरीवाल सरकार ने पिछले 10 सालों में कई घोटाले किए। कभी शराब घोटाला तो कभी मुहल्ला क्लीनिक, बस और दवा घोटाला तो कभी शीशमहल घोटाले के नाम पर दिल्ली सरकार हमेशा सुर्खियों में छाई रही। घोटाले के नाम पर यहां पर मुख्यमंत्री से लेकर उपमुख्यमंत्री, मंत्री और विधायकों तक को जेल की हवा खानी पड़ी।

ये भी पढ़ें:  23 जनवरी को बारिश और बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट ,मुख्यमंत्री के निर्देश पर जनपदों के साथ बैठक

उन्होंने कहा कि आपदा सरकार ने दिल्ली में 500 स्कूल खोलने का वादा किया था, लेकिन इसके उल्ट हर मुहल्ले में शराब के ठेके खुलवाए गए। मंदिरों तक के पास ठेके खुलवाने में केजरीवाल सरकार को शर्म तक नहीं आई।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि दिल्ली में डबल इंजन सरकार बनने के बाद आपदा सरकार के कार्यों की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया जाएगा और घोटाले बाजों को जेल भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार बनने के बाद लोगों को आयुष्मान सुविधा का लाभ मिलेगा साथ ही महिलाओं को 2500 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। वरिष्ठ नागरिकों की पेंशन बढ़ाई जाएगी। अटल कैंटीन के माध्यम से 5 रुपये में पौष्टिक भोजन दिया जाएगा एवं पीजी तक की फीस माफ की जाएगी।

  • दिल्ली में बदलाव का है यह चुनाव : मुख्यमंत्री धामी
  • लुटेरों और भ्रष्टाचारियों की सरकार को उखाड़ फेंकेगी जनता
  • सीएम धामी ने दिल्ली कैंट विधानसभा क्षेत्र में किया भव्य रोड-शो
ये भी पढ़ें:  भारतीय परंपराओं में निहित हैं विश्व की समस्याओं का समाधान-गृह मंत्री

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी विधानसभा क्षेत्र दिल्ली कैंट से भाजपा प्रत्याशी श्री भुवन तंवर के पक्ष में आयोजित रोड शो में सम्मिलित हुए। उन्होंने जनता से भाजपा को प्रचंड बहुमत से विजय बनाने की अपील की।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि रोड-शो में जनता का भारी उत्साह और समर्थन देखकर यह स्पष्ट है कि दिल्ली की जनता अब बदलाव चाहती है। पिछले 10 वर्षों से आम आदमी पार्टी ने केवल ढोंग और झूठ की राजनीति की है, जबकि भाजपा ने हमेशा विकास और जनता की भलाई के लिए काम किया है। उन्होंने कहा कि जनता-जनार्दन दिल्ली को सशक्त, समृद्ध व विकसित बनाने के लिए इस बार विधानसभा चुनाव में भाजपा को ही जिताएगी।

ये भी पढ़ें:  भारत पर्व पर प्रदर्शित होगी “आत्मनिर्भर उत्तराखण्ड” की झांकी

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शुरू की गई आयुष्मान योजना का लाभ इसलिए दिल्ली की जनता को नहीं मिल पा रहा है क्योंकि यहां पर नाकारी और भ्रष्ट सरकार है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता को झाड़ू वालों और कांग्रेसियों के झांसे में नहीं आना है । कांग्रेस ने जम्मू कश्मीर में उन लोगों का समर्थन किया जो फिर से धारा 370 को लागू करना चाहते हैं और अलगाववाद, पत्थरबाजों, आतंकियों का समर्थन करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *