सुमिर का एशियन योगासन चैंपियनशिप के लिए चयन, श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के प्रेजीडेंट ने दी शुभकामनाएं, अंतर्राष्ट्रीय छात्र भी ले रहे हैं योग में रूचि

देहरादून। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ योगिक साइंस एवं नेचुरोपैथी के बीएससी योगिक साइंस के छात्र सुमिर ज्ञवाली का आनेवाले द्वितीय एशियन योगासन चैंपियनशिप के लिए चयन हुआ है। योगासन भारत द्वारा स्पोर्ट्स विश्वविद्यालय हरियाणा सोनीपत में योगासन एशियन ट्रायल का आयोजन किया गया।

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के प्रजीडेंट श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज ने इस उपलब्धि के लिए छात्र सुमिर को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि योग हर व्यक्ति की दिनचर्या में शामिल होना चाहिए। स्वस्थ देशवासी एवं स्वस्थ शिक्षक ही स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकते हैं। विश्वविद्यालय की वीसी प्रो. कुमुद सकलानी, प्रेजीडेंट के सलाहकार प्रो. जेपी पचौरी, कुलसचिव डॉ. लोकेश गंभीर, डीन यौगिक साइंस प्रो. कंचन जोशी ने भी सुमिर की उपलब्धि पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

ये भी पढ़ें:  सीएम धामी ने सरकारी कर्मियों के समक्ष रखा जनहित में संवेदनशीलता पूर्ण निष्ठा व सरलीकरण से कार्य करने का मूलमंत्र

डीन प्रो. जोशी ने कहा कि विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं का राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खेलों के लिए लगातार चयन होने और हर स्तर पर बेहतर प्रदर्शन से उत्तराखण्ड में योगिक साइंस की शिक्षा के लिए श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय न केवल छात्रों की पहली पसंद बनता जा रहा है बल्कि अंतर्राष्ट्रीय योग के छात्रों का ध्यान भी विश्वविद्यालय ने तेजी से अपनी ओर खींचा है। हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय योग के छात्रों ने जिस तेजी से उच्च शिक्षा के लिए विश्वविद्यालय में योग विषय में रूचि दिखाई है उससे उम्मीद है जल्दी ही अंतर्राष्ट्रीय छात्र भी बड़ी संख्या में विश्वविद्यालय में प्रवेश लेंगे।

ये भी पढ़ें:  राजभवन में आयोजित सर्वधर्म गोष्ठी में शामिल हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *