देश के नागरिकों को युद्ध के समय तैयार रहने की कल परीक्षा होगी। पाकिस्तान से तनाव के बीच केंद्र सरकार ने देश के 244 जिलों में 7 मई को मॉक ड्रिल करने के लिए कहा है। इसमें नागरिकों को हमले के दौरान खुद को बचाने की ट्रेनिंग दी जाएगी। यह इसलिए किया जा रहा है ताकि युद्ध की स्थिति में लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
कल देशभर के 244 जिलों में राष्ट्रव्यापी मॉक ड्रिल का आयोजन होगा। मॉक ड्रिल में युद्ध सायरन बजेंगे और सुरक्षा तकनीक सिखाई जाएगी.मॉक ड्रिल के तहत एयर रेड वार्निंग सायरनों का संचालन होगा.
उत्तराखंड के देहरादून जिले में भी मॉक ड्रिल होगी इसकी जानकारी डीएम देहरादून ने दी। डीएम ने बताया कि कल चार बजे मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर कई विभागों के साथ बैठक हुई है।