
रूल्स एंड रेगुलेशन कमेटी की आज हुई आखिरी बैठक , 9 नवंबर को लागू होगा “यूसीसी” !
देहरादून |उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने की कवायद लगभग पूरी हो चुकी है । उत्तराखंड विधानसभा ने 7 फरवरी को यूनिफॉर्म सिविल कोड को विधानसभा से पारित किया था जिसके बाद यूसीसी के लिए बनाई गई विशेषज्ञ कमिटी नियमावली व पोर्टल पर काम कर रही थी। वहीं अब ये बताया जा रहा है…